शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम किस लिये आये थे? इस्लामी अकीदे से जुडें कुछ सवाल भाग - 5 Islaam, Muslim, Holy Quran, Messenger, Mohammad, Ahmed,

पिछ्ले भाग - 1, भाग - 2, भाग - 3, भाग - 4, से जारी....


35

सवाल :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम किस चीज़ के वास्ते आये थे?

जवाब :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम तब्लीग यानी बन्दों तक अल्लाह
का हुक्म पंहुचाने के वास्ते आये थे।

कुरआन से दलील :- तुम पर तुम्हारे रब की तरफ़ से जो कुछ उतारा गया है उसको
पहुंचा दो। (सूरह मायदा सू. 5 : आ. 67)

हदीस से दलील :- सहाबा के कौल (हम गवाही देते हैं कि आपने पंहुचा दिया) के
जवाब में आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया (ऐ अल्लाह तू इस पर गवाह रह)।
(मुस्लिम)

36

सवाल :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शफ़ाअत किससे मांगे?

जवाब :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शफ़ाअत अल्लाह तआला से मांगनी
चाहिये।

कुरआन से दलील :- कह दीजिये कि तमाम शफ़ाअतें अल्लाह ही के इख्तियार में हैं।
(सूरह ज़ुम्र्र सू. 39 : आ. 44)

हदीस से दलील :- ऐ अल्लाह रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम को मेरे बारे
में शफ़ाअत करने वाला बना दे। (तिर्मिज़ी)

37

सवाल :- तुम अल्लाह और उसके रसूल से किस तरह मुह्ब्बत करते हो?

जवाब :- हम अल्लाह और उसके रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम से उनका हुक्म
मानकर और उनके तरीकों की पैरवी करके मुहब्बत करते हैं।

कुरआन से दलील :- कह दो अगर तुम अल्लाह से मुहब्बत करते हो तो मेरे हुक्म को
मानो अल्लाह तुमसे मुहब्बत करेगा। (सूरह आले इमरान सू. 3 : आ. 31)

हदीस से दलील :- तुम में कोई उस वक्त तक मौमिन नहीं हो सकता जब तक कि मैं
उसके नज़दीक उसके वालिद, औलाद और तमाम लोगों से ज़्यादा प्यारा ना हो जाऊं। (मुत्तफ़क अलैह)

38

सवाल :- क्या हम रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की मुहब्बत व तारीफ़
में हद से बढ सकते है?

जवाब :- हम रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की मुहब्बत और तारीफ़ में हद
से नही बढ सकते।

कुरआन से दलील :- कह दो मैं तुम्हारी तरह एक इंसान हूं (फ़र्क यह है कि) मेरे
ऊपर वही (अल्लाह की बात) भेजी जाती है। (सूरह कहफ़ सू. 18 : आ. 110)

हदीस से दलील :- मैं तो तुम्हारी तरह एक इंसान हूं।  (अहमद)

39

सवाल :- क्या रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम नूर से पैदा किये गये हैं
या नुत्फ़े से?

जवाब :- अल्लाह तआला ने मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम को नुत्फ़े से पैदा
किया है।

कुरआन से दलील :- अल्लाह वही है जिसने तुमको पैदा किया मिट्टी से फ़िर नुत्फ़े
से। (सूरह गाफ़िर सू.  : आ. 67)

हदीस से दलील :- तुम में से हर आदमी पैदा करने के वक्त अपनी मां के पेट में
चालीस दिन तक नुत्फ़े की शक्ल में होता है। (मुत्तफ़्क अलैह)



40

सवाल :- मौमिनों के लिये "विला" (मुह्ब्बत) किसे कहते हैं?

जवाब :- अल्लाह को एक मानने वाले मौंमिनों से मुहब्बत, उल्फ़त, प्यार व दोस्ती
को "विला" कहते हैं।

कुरआन से दलील :- मौंमिन मर्द और औरतें एक दुसरे के लिये आपस में दोस्त व
मददगार हैं। (सूरह तौबा सू. 9 : आ. 71)

हदीस से दलील :- एक मौंमिन दुसरे मौंमिन के लिये इमारत की तरह होता है जिसका
एक हिस्सा दूसरे से मिलकर मज़बूती हासिल करता है। (मुस्लिम)

41


सवाल :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दुरुद व सलाम पढना कैसा है?

जवाब :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दुरुद व सलाम पढना फ़र्ज़ है।

कुरआन से दलील :- ऐ मौंमिनों इस रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दुरुद व
सलाम पढों। (सूरह अहज़ाब सू. 33 : आ. 56)

हदीस से दलील :- उस शख्स की नाक खाक आलूद हो जिसके सामने मैं ज़िक्र किया जाऊं
और वह मुझ पर दुरुद ना भेजे। (तिर्मि़ज़ी)

42

सवाल :-  वली किसको कहते है?

जवाब :-  परहेज़गार, नेक और किताब व सुन्नत पर अमल करने वाले मोमिन
को वली कहते हैं।

कुरआन से दलील :- खबरदार ! औलिया अल्लाह पर ना खौफ़ तारी होता है और ना वह
गमगीन होते हैं और अल्लाह के वली वह है जो ईमान लाये और अल्लाह से डरते हैं। (सूरह यूनूस सू. 10 : आ. 62, 63)


हदीस से दलील :-  बेशक मेरा वली अल्लाह है और नेक काम करने वाले
मौमिनीन। (मुत्तफ़क अलैह)

43

सवाल :- मुस्लमानों को किस चीज़ के मुताबिक फ़ैसला करना चाहिये?

जवाब :- मुस्लमानों को किताब व सुन्नत के मुताबिक फ़ैसला करना चाहिये।

कुरआन से दलील :-  आप इनके बीच इसके मुताबिक फ़ैसला करें जो अल्लाह
ने नाज़िल किया (उतारा) हैं। (सूरह मायदा सू. 5 : आ. 49)


हदीस से दलील :- तू गायब व हाज़िर को जानने वाला है तू ही अपने बन्दों के
दरम्यान फ़ैसला करता है। (मुस्लिम)

44

सवाल :- अल्लाह तआला ने कुरआन मजीद किस लिये नाज़िल किया है?

जवाब :- कुरआन इस लिये नाज़िल किया गया ताकि लोग उस पर अमल करें।

कुरआन से दलील :- उस चीज़ की इत्तिबा करो जो तुम्हारे लिये तुम्हारे रब की
तरफ़ से नाज़िल की गई है। (सूरह आराफ़ सू. 7 : आ. 3)


हदीस से दलील :- कुरआन पढो और उस पर अमल करो और इसे पेट भरने का ज़रिया ना
बनाओ। (सहीह रवाहु अहमद)

क्रमश : अगले भाग में जारी


अल्लाह हमें और आपको कुरआन, हदीस पढने, समझने और उस पर अमल करने की तौफ़ीफ़ अता फ़रमायें और हमें सही इस्लामी अकीदे पर कायम रखें।

आमीन, सुम्मा आमीन 



अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!

"इस्लाम और कुरआन"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

1 टिप्पणी:

  1. Didn't Allah have a Basic Education?

    It just doesn't add up: Sura 4:11-12 and 4:176 state the Qur'anic inheritance law. When a man dies, and is leaving behind three daughters, his two parents and his wife, they will receive the respective shares of 2/3 for the 3 daughters together, 1/3 for the parents together [both according to verse 4:11] and 1/8 for the wife [4:12] which adds up to more than the available estate. A second example: A man leaves only his mother, his wife and two sisters, then they receive 1/3 [mother, 4:11], 1/4 [wife, 4:12] and 2/3 [the two sisters, 4:176], which again adds up to 15/12 of the available property.

    Wine: Good or bad? Strong drink and ... are only an infamy of Satan's handiwork. [Sura 5:90, also Sura 2:219]. Yet on the other hand in Paradise are rivers of wine [Sura 47:15, also Suras 83:22,25]. How does Satan's handiwork get into Paradise?

    Islam says that the prophecy in Bible has been fulfilled by the advent of Prophet Muhammad. Jesus says in the Bible, John 16:7 and 16:13:
    "If I go not away, the Comforter will not come unto you, but if I depart I will send him unto you . . .We will guide you into all truth; for he shall not speak of himself but whatever he shall hear, that shall he speak . . ."

    The Comforter was the Holy Spirit, who did come..it was not Muhammad, another blunder in Islam...

    जवाब देंहटाएं

आपको लेख कैसा लगा:- जानकारी पूरी थी या अधुरी?? पढकर अच्छा लगा या मन आहत हो गया?? आपकी टिप्पणी का इन्तिज़ार है....इससे आपके विचार दुसरों तक पहुंचते है तथा मेरा हौसला बढता है....

अगर दिल में कोई सवाल है तो पुछ लीजिये....

Related Posts with Thumbnails