शनिवार, 16 अक्तूबर 2010

कुरआन का हिन्दी अनुवाद (तर्जुमा) एम.पी.थ्री. में Download Quran Hindi Translation in .MP3 Format Playlist Friendly





आज से लगभग 14 महीने पहले मैनें आप लोगों को एक तोह्फ़ा दिया था। मैनें कुरआन का हिन्दी अनुवाद (तर्जुमा) एम.पी.थ्री. फ़ोर्मेट में  आपके सबके सामने पेश किया था । उस अनुवाद की .mp3 फ़ाइल्स में एक परेशानी थी की उनकी Playlist अपने आप नहीं बनती थी उसको बनाने के लिये काफ़ी मेहनत करनी पडती थी और सबसे ज़्यादा परेशानी मोबाइल में इस्तेमाल करने में आती थी। अलग-अलग फ़ोल्डर से फ़ाइल्स को सलेक्ट करना होता था और फ़िर उसकी playlist बनती थी। इससे काफ़ी झुंझलाहट होती थी।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2010

क्या हम किसी के कौल को अल्लाह और रसूल के कौल पर अहमियत दे सकते है? इस्लामी अकीदे से जुडें कुछ सवाल अन्तिम भाग Islam, Muslim, Muhammad, Allah, Quran, Messenger,

पिछ्ले भाग - 1,  भाग - 2, भाग - 3,  भाग - 4, भाग - 5, से जारी....


45


सवाल :- क्या हम सिर्फ़ कुरआन को लेकर हदीस से बेपरवाह हो सकते है?

जवाब :- हम हदीस से बेपरवाह नहीं हो सकते।

कुरआन से दलील :- हमने तुम्हारी तरफ़ ज़िक्र यानी कुरआन नाज़िल किया ताकि लोगों से उस चीज़ को खोल खोल कर ब्यान कर दो जो उनकी तरफ़ नाज़िल किया गया है। (सूरह नहल सू. 16 : आ. 44)


हदीस से दलील :- खबरदार! मैं कुरआन दिया गया हूं और उसके साथ उस जैसी चीज़ (हदीस) दिया गया हूं। (अबूदाऊद)

46


सवाल :- क्या हम किसी के कौल को अल्लाह और उसके रसूल के कौल पर अहमियत दे सकते हैं?

Related Posts with Thumbnails