सोमवार, 20 जुलाई 2009

अल्लाह के चमत्कार...हर तरफ...!!! Miracle's Of Allah Everywhere

अल्लाह तआला के सिवा कोई पुज्य नही है और अल्लाह तआला को जो करिश्मा दिखाना था वो १४०० साल पहले कुरआन के रुप में सबको दिखा चुकें है लेकिन कुछ लोग है जो अब भी यकीन नहीं करते है ऐसे लोगो की आखें खोलने के लिये अल्लाह तआला ने इस दुनिया के लोगो को बहुत से चमत्कार दिखायें। ऐसी ही कुछ तस्वीरें और एक वीडियो मेरे पास काफ़ी दिनो से मौजुद थी तो मैने सोचा आप लोगो को भी दिखा दूं। अल्लाह तआला चाहे हर चीज़ पर और हर चीज़ से अपना नाम लिख सकता है चाहे वो बाद्ल में, समुंद्र में, आसमान में, पेड से,....

रुकु की हालत में पेड

ये पेड सिडनी, आस्ट्रेलिया के जंगल में पाया गया था। ये रुकु की हालत में है और इसका रुख काबे की तरह है जिस तरफ़ रुख करकें हर मुसलमान नमाज़ पडता है।















Lule के फूल पर अल्लाह का नाम



















समुंद्र में सजदे की हालत में पत्थर













तोमान मछ्ली पर लिखा "या अल्लाह या मालिक"

ये एक अखबार की कटिंग है जिसमें मछली के मालिक मौं अब्दुल्ला अबुल कदीर मछ्ली को हाथ मे लिये हुए रवांग में, सिलागोंर, मलेशिया का एक ज़िला| मौं अब्दुल्ला के पास ऐसी छ्ह मछलियां है जिनमें से पांच के पेट पर और एक के सिर पर "JAWI/जवी" भाषा में "या अल्लाह या मालिक" लिखा है।












हर आदमी के हाथ की लकीरों में अल्लाह की निशानियां

उन लोगो के लिये जो हाथों की लकीरों पर विश्वास करते हैं। अगर आप अपने हाथों को ध्यान से देखें तो आपको अपने हाथ की लकीरों में अल्लाह की निशानियां दिखेगीं। बायें हाथ में आपको अरबी का ८१ दिखेगा और दायें हाथ में अरबी का १८। ८१+१८ = ९९ यानी अल्लाह के ९९ नाम।

और अगर ८१ मे १८ को घटा दें तो आपको मिलेगा ६३। और ६३ साल की उम्र मे रसुल सल्लाहो अलैहि वस्सलम का इन्तेकाल हुआ था यानी इस्लाम पुरा हुआ था।









नासिक, महाराष्ट में घोडे के ऊपर लिखा नाम

ये घोडा नाना वानमाणें, घोडेगांव, तालुका मालेंगांव, ज़िला नासिक, महाराष्ट के पास है। ये तस्वीर नाज़िम खान और देशमुख ने निकाली है।








मदीना के उत्तर में पहाडों में लिखा अल्लाह का नाम (Yahoo Map)

इस तस्वीर में मदीना के उत्तर में पहाडों में लिखा अल्लाह का नाम साफ़ दिख रहा है Yahoo Map में। आप चाहें तो Yahoo Map में जाकर खुद देख सकते हैं।












इस विडियो में भी बहुत कुछ है देखने के लिये और भी बहुत सारी चीज़े है जो मैने आप लोगो को जगह और वक्त की कमी की वजह से नही दिखायीं है।

इस विडियो को YOUTUBE में देखें।

इस विडियों को डाउनलोड/Download कीजिये।

इस तरह की और तस्वीरें और विडियों देखने के लिये यहां जायें


www.blogvani.com



अगर लेख पसंद आया हो तो इस ब्लोग का अनुसरण कीजिये!!!!!!!!!!!!!


"इस्लाम और कुरआन"... के नये लेख अपने ई-मेल बाक्स में मुफ़्त मंगाए...!!!!

10 टिप्‍पणियां:

  1. वाह भाई कमाल कर दिया, हम उर्दू अखबारों में तो ऐसी बातें देखकर अपना ईमान ताजा करते रहते हैं, यक काफी है उनके लिये जो सच्चाई को पहचानते हैं,

    मेरी तरफ से लाजवाब पोस्ट पर बधाई

    अल्लाह के चैलेंज
    islaminhindi.blogspot.com (Rank-2)
    कल्कि व अंतिम अवतार मुहम्मद सल्ल.
    antimawtar.blogspot.com (Rank-1)

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने एक बार SMS से सबसे पवित्र और शुद्ध जल के स्रोत (अरब में अर्थात उस देश में जहां हर तरफ तेल निकलता हो) ज़म़ज़म के कुआँ बारे में लिखा था वह भी लाजवाब था:
    ज़म़ज़म का कुआँ 18x14 ft, 13m गेहरा h,4000 साल से ना सूखा ना ज़ायका test बदला 24hrs 8000 ltr/sec मोटर जल खींचे केवल 11 मिन्‍ट में लेवल बराबर हो जाता है, सुब्‍हान अल्‍लाह

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छई जानकारी....ये तस्वीरे मैनें तुम्हारे मोबाइल में देखी थी

    जवाब देंहटाएं
  4. ह्म्म्म्म्म्म्म्म्म काफ़ी अच्छी जानकारी है और सोचने पर मजबुर करती है

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई जान यह सब महज़ एक इत्तेफाक है कुछ खास नहीं है इसमे लाखो करोडो चीजों में से कुछ चीज़े प्राकृतिक कारणों जैसे हवा सूरज की रोशनी पानी आदि के कारन एक विशेस आकर ग्रहण कर लेती है और कुछ खास नहीं है इसमे खुदा का नहीं प्रकृति की कलाकारी है और आप जैसे नासमझ लोग इसे चमत्कार कह देते है खैर आप लोगो कि mansikata ही ऐसी है आप लोगो को सही ज्ञान नहीं मिला है यही समस्या है आप लोग अभी भी लकीर के फकीर है. और कुछ खास नहीं
    मैंने भी भी एक बार गाय के मूत्र से गीली मिटटी में ऐसे ही निशान जो आप ने ऊपर दिखाए है देखे थे मैंने सोचा ऐसे ही बन गए होंगे पर शायद यह भी एक खुदा का चमत्कार होगा की गाय के मूत्र में उनका नाम आ गया

    जवाब देंहटाएं

आपको लेख कैसा लगा:- जानकारी पूरी थी या अधुरी?? पढकर अच्छा लगा या मन आहत हो गया?? आपकी टिप्पणी का इन्तिज़ार है....इससे आपके विचार दुसरों तक पहुंचते है तथा मेरा हौसला बढता है....

अगर दिल में कोई सवाल है तो पुछ लीजिये....

Related Posts with Thumbnails