35
सवाल :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम किस चीज़ के वास्ते आये थे?
जवाब :- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम तब्लीग यानी बन्दों तक अल्लाह
का हुक्म पंहुचाने के वास्ते आये थे।
कुरआन से दलील :- तुम पर तुम्हारे रब की तरफ़ से जो कुछ उतारा गया है उसको
पहुंचा दो। (सूरह मायदा सू. 5 : आ. 67)