5
सवाल :- अल्लाह तआला ने रसूलों को किस लिये भेजा?
जवाब :- अपनी इबादत की तरफ़ बुलाने और शिर्क से बचाने के लिये ।
कुरआन से दलील :- और हमनें हर उम्मत में रसूल भेजा इस पैगाम के साथ कि सिर्फ़ अल्लाह की पूजा करो
और शिर्क से बचो | (सूरह नहल - सू. 16 : आ. 36)
हदीस से दलील :- तमाम नबी आपस में भाई हैं और उनका दीन एक है । (मुत्तफ़क अलैह)
6
सवाल :- तौहीद किसे कहते है?