शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

Swine Flu :- It's An American Mistake Now World Is Facing

















Today all over the world is facing the biggest problem currently A Disease Named :- SWINE FLU

Not all people know from where the Swine Flu came....I Tell you it came from USA because in USA is the country where PIG is the POPULAR PET.

In USA lots of people keep this dirty animal as a pet and they love there pets....they love pigsss....

Look Some Images Of AMERICANS & There Pigs











































 

































 








Now you saw all images from United States Of America... and you saw all Americans and their Dirty Pigs. Now what do you think??? Americans and their pigs are responsible for Swine Flu?? Or Not??? It's a tough question to answer but it is truth. A truth which you cannot disapproved, You cannot deny, You have to accept that they are responsible for the death of each and every person who are died, dying and ill by the americans gifted Swine Flu.

They are licking, kissing and holding the dirtiest animal in the world, No one can neglect this thing that this disease is come from United States Of America, and Europe. The whole world is suffering the Swine Flu each and every person is talking about Swine Flu, If some one snees in public place the people get scared.... The Americans are responsible for everything








सोमवार, 24 अगस्त 2009

786 का अर्थ "बिस्मिल्लाह" नही है.... 786 Does Not Mean "Bismillah". Myth Of 786.

(नोट :- सबसे पहले मैं अपने रेगुलर -मेल रीडर से माफ़ी चाहता हूं की मैं एक महीने से कोई लेख नही लिख सका। बिजली की कमी और दुसरे कामों की वजह से मैं लिख नही सका। रमज़ान के इस पाक महीने मेरे सारे लेख मुसलमानों के बीच रमज़ान को लेकर फ़ैली गलतफ़हमियों को दुर करने पर केंन्द्रित रहेंगे)


मुसलमानों के बीच में ये आम धारणा है कि "बिस्मिल्लाह" के बदले हम 786 लिख सकते है और दोनो के मायने एक ही है। ये धारणा दुनिया में सबसे ज़्यादा हिन्दुस्तान, पाकिस्तान, म्यांमार तथा बांग्लादेश में ज़्यादा है। यहां पर बहुत आम तौर पर दुकानों, घरों की दीवारों तथा दरवाज़ों पर आपको "७८६" लिखा मिल जायेगा, बच्चों की किताबों, इम्तिहान की कापी पर लिखा मिल जायेगा। बहुत से मुसलमान "७८६" को तावीज़ के तौर पर गले मे पहनते हैं और इन तीन अंको को शुभ मानते है।



इस विषय पर आप किसी अगर बात करेंगे तो हर शख्स की अलग राय होगी।

पहला तर्क :-

कुछ लोग कहते है की अल्लाह के रसुल सल्लाहो अलैहि वस्सलम (PBUH) ७८६ ईंसंवी में मक्का से निकल कर मदीना गये थे तो इस्लाम मक्का से निकल कर बाहर फ़ैला था इसलिये "७८६" का मतलब "बिस्मिल्लाह" है लेकिन ये सही नही है क्यौंकी अल्लाह के रसुल सल्लाहो अलैहि वस्सलम के आने पहले भी बहुत से नबी और पैगम्बर दुनिया में उतारे जा चुके थे जिन्होने इस्लाम को फ़ैलाया था।
Related Posts with Thumbnails